Rajasthan GK Questions in Hindi गुर्जर प्रतिहार वंश 15 महत्वपूर्ण प्रश्न

Rajasthan GK Questions in Hindi

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न (Rajasthan GK Questions in Hindi)

Rajasthan GK Questions in Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान जी के (Rajasthan GK Questions in Hindi) बहुत महत्वपूर्ण है l इनको पढकर अपनी तैयारी को नयी दिशा दे सकते हैंl

यहाँ दिए गए प्रश्न आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं l ये प्रश्न राजस्थान की किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा में उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं l

Rajasthan GK Questions in Hindi

प्रश्न 1. गुर्जर प्रतिहार वंश का शासनकाल कब से कब तक माना जाता है?

उत्तर: गुर्जर प्रतिहार वंश का शासनकाल छठी से लेकर बारहवीं शताब्दी तक माना जाता है l जिसमें भी आठवीं से दसवीं शताब्दी तक गुर्जर प्रतिहारों का शासन वर्चस्व अधिक रहा l उसके बाद धीरे – धीरे वर्चस्व कम होता गया l

प्रश्न 2. किन अभिलेखों में प्रतिहारों को गुर्जर कहा गया है?

उत्तर: नीलकुण्ड, राधनपुर, करडाह व देवली अभिलेखों में प्रतिहारों को गुर्जर कहा गया है l तथा गुर्जर जाति का सर्वप्रथम उल्लेख एहोल अभिलेख में हुआ है जो बादामी के चालुक्य नरेश पुलकेशियन द्वितीय ने लिखा था l

Rajasthan GK Questions in Hindi

प्रश्न 3. प्रचंडपांडव ग्रन्थ किसके द्वारा लिखा गया ?

उत्तर: प्रचंडपांडव ग्रन्थ राजशेखर के द्वारा लिखा गया जो कि महेन्द्रपाल प्रथम व महिपाल प्रथम का दरबारी कवि था l

प्रश्न 4. कुवलयमाला ग्रन्थ की रचना किसने व कहाँ की?

उत्तर: कुवलयमाला ग्रन्थ की रचना उद्योतन सूरी द्वारा भीनमाल (जालौर) में की गयी l

Rajasthan GK Questions in Hindi

प्रश्न 5. प्रतिहार वंश में ‘हरिश्चंद्र’ को किस नाम से जाना जाता था ?

उत्तर: प्रतिहार वंश में हरिश्चंद्र को ‘रोहिलासिद्ध’ के नाम से जाना जाता था l जोधपुर अभिलेख तथा घटियाला में मिले अभिलेख से ज्ञात होता है कि हरिश्चंद्र ब्राह्मण था l उसके दो पत्नियाँ; ब्राह्मणी तथा क्षत्राणी थी l ब्रह्माणी से उत्पन्न ब्राह्मण प्रतिहार तथा क्षत्राणी से उत्पन्न संताने क्षत्रिय प्रतिहार कहलाये l

प्रश्न 6. मंडोर के प्रतिहारों की वंशावली किससे शुरू होती है?

उत्तर: मंडोर के प्रतिहारों की वंशावली रज्जिल से शुरू होती है हालाँकि वह अपने पिता की तीसरी संतान थी l भोगभट्ट, कद्दक, रज्जिल और दद्द क्षत्राणी भद्रा के पुत्र थे l इन चारों भ्राताओं ने मिलकर मंडोर को जीता तथा प्रतिहार वंश की स्थापना की l

Rajasthan GK Questions in Hindi

प्रश्न 7. प्रतिहार वंश की मंडोर शाखा के किस शासक ने अपनी राजधानी मंडोर से मेड़ता स्थापित की?

उत्तर: नागभट्ट प्रथम ने अपनी राजधानी मंडोर से मेड़ता स्थापित की l नागभट्ट प्रथम रज्जिल का पोता तथा नरभट्ट का पुत्र था l इसने जालौर (जबालिपुर) को भी सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनाया था l नागभट्ट प्रथम को नागावलोक भी कहा गया है l

प्रश्न 8. गुर्जर प्रतिहार वंश का अंतिम शासक कौन था ?

उत्तर: यशपाल को गुर्जर प्रतिहार वंश का अंतिम शासक माना जाता है l इसके बाद गुर्जर प्रतिहारों की किसी भी शाखा या शासक के बारे में जानकारी नहीं मिलती है l

Rajasthan GK Questions in Hindi

प्रश्न 9. मिहिरभोज द्वारा लिखे गए प्रमुख ग्रन्थ कौन – कौनसे हैं?

उत्तर: मिहिरभोज दारा लिखे गए ग्रंथ: विद्याविनोद, श्रृंगारमंजरी, श्रृंगारप्रकाश, सरस्वती कंठाभरण, राजमार्तंड, शब्दानुशासन, योग्यसूत्रवृत्ति, भोजचूम्प, कृत्यकल्पतरू, राजमृदाद,

प्रश्न 10. गुर्जर प्रतिहार शासक महेन्द्रपाल प्रथम एवं महिपाल का दरबारी कवि कौन था?

उत्तर: महेंद्रपाल प्रथम एवं महीपाल का दरबारी कवि राजशेखर था l

Rajasthan GK Questions in Hindi

प्रश्न 11. प्रतिहार वंश में ‘त्रिपक्षीय संघर्ष’ क्या है?

उत्तर: कन्नौज पर अधिकार करने के लिए तीन महाशक्तियों में संघर्ष हुआ l ये तीन महाशक्तियां थी; दक्षिण में राष्ट्रकूट वंश, पूर्व में पाल वंश तथा गुर्जर प्रतिहार वंशl इसकी शुरुआत प्रतिहार नरेश वत्सराज द्वारा की गयीl तथा इसने कन्नौज के शासक इन्द्रायुध को हराकर कन्नौज पर अधिकार कर लिया l प्रतिहारों को इसमें सफलता मिलीl इसलिए वत्सराज को प्रतिहार वंश का वास्तविक संस्थापक माना जाता है l इस युद्ध के सौ वर्षो तक चलने के प्रमाण मिलते हैं l

प्रश्न 12. प्रसिद्ध ग्रन्थ हरिवंशपुराण एवं कुवलयमाला की रचना किस प्रतिहार शासक के काल में की गयी?

उत्तर: इन प्रसिद्ध ग्रंथों की रचना गुर्जर प्रतिहार शासक वत्सराज के शासनकाल में की गयी l कुवलयमाला ग्रन्थ में वत्सराज को रणहस्तिन कहा गया है l

Rajasthan GK Questions in Hindi

प्रश्न 13. प्रतिहार वंश का वास्तविक संस्थापक किसे माना जाता है?

उत्तर: प्रतिहार वंश का वास्तविक संस्थापक वत्सराज को माना जाता है जिसने त्रिपक्षीय संघर्ष में कन्नौज के शासक इन्द्रयुद्ध को परस्त कर कन्नौज पर अधिकार किया l

प्रश्न 14. प्रतिहार वंश के शासकों में नागभट्ट प्रथम किस शाखा से सम्बंधित था?

उत्तर: गुर्जर प्रतिहार वंश की अनेक शाखाएँ हुई l नागभट्ट प्रथम ‘मंडोर‘ शाखा से सम्बंधित था l

प्रश्न 15. किस अरबी यात्री ने प्रतिहारों के शासनकाल में भारत की यात्रा की?

उत्तर: अरब यात्री सुलेमान ने प्रतिहारों के शासनकाल में भारत की यात्रा की l उसने मिहिरभोज प्रशासन एवं सेना की प्रशंसा कीl सुलेमान मिहिरभोज के समय में भारत आया l

अन्य महत्वपूर्ण लेख:

  1. गुर्जर प्रतिहार वंश भाग – 1
  2. गुर्जर प्रतिहार वंश भाग – 2
  3. गुर्जर प्रतिहार वंश भाग – 3

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top