Rajasthan Ki Kala or Sanskrity MCQs | 15 Very Important Questions | राजस्थान की कला और संस्कृती के महत्वपूर्ण प्रश्न

Rajasthan Ki Kala or Sanskrity MCQs

Rajasthan Ki Kala or Sanskrity MCQs

Rajasthan Ki Kala or Sanskrity MCQs: राजस्थान की कला व संस्कृती से सम्बंधित प्रश्नों का यह संग्रह आपके लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो सकता है l राजस्थान की कोई भी प्रतियोगी परीक्षा हो जिसमें राजस्थान का सामान्य ज्ञान, इतिहास तथा कला एवं संस्कृति के प्रश्न जरुर पूछे जाते हैं l तो इसलिए आपको इन प्रश्नों का अध्ययन जरुर करना चाहिय l

यहाँ इस लेख में हमने राजस्थान की कला व संस्कृति के 15 अति महत्वपूर्ण प्रश्न लिए हैं l जो आपकी आगामी किसी भी परीक्षा में उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं l

Rajasthan Ki Kala or Sanskrity MCQs

प्रश्न 1. गागरोंण दुर्ग किस क्षेत्र में स्थित है?
(अ) चित्तौडगढ़

(ब) कोटा

(स) बूंदी

(द) झालावाड़

उत्तर:

(द) झालावाड़ l गागरोंण का किला झालावाड़ जिले में स्थित है l यह जल दुर्ग की श्रेणी में आता है l गागरोंण का दुर्ग कालीसिंध और आहू नदियों के बीच स्थित है l इसका निर्माण डोड परमारों द्वारा करवाया गया था l इस किले का दूसरा नाम डोडगढ़/धूलरगढ़ है l

Rajasthan Ki Kala or Sanskrity MCQs

प्रश्न 2. निम्नलिखित में से कौनसा किला ‘राजस्थान का जिब्राल्टर’ कहलाता है?
(अ) रणथम्भौर

(ब) चित्तौडगढ़

(स) तारागढ़, अजमेर

(द) तारागढ़, बूंदी

उत्तर:

(स) तारागढ़, अजमेर l तारागढ़ किला जो कि अजमेर में स्थित है का निर्माण चौहान शासक अजयपाल ने करवाया था l (1113 ई. में ) तथा तारागढ़ नाम पृथ्वीराज ने अपनी पत्नी ताराबाई के नाम पर रखा l इस किले को ‘जोब्रल्टर’ सबसे पहले लार्ड विलिम बैंटिक ने कहा l तथा ‘जिब्राल्टर’ नाम विशप हैबेर द्वारा दिया गया l

प्रश्न 3. बूंदी के तारागढ़ के किले का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था ?

(अ) राव बरसिंह

(ब) रामसिंह प्रथम

(स) रामसिंह द्वितीय

(द) संग्राम सिंह द्वितीय

उत्तर:

(अ) राव बरसिंह l बूंदी के किले का निर्माण राव बरसिंह द्वारा करवाया गया था l रुदयार्ड कीप्लिंग ने कहा है कि यह किला मानव द्वारा नहीं बल्कि देवताओं या भूत प्रेतों द्वारा बनाया हुआ लगता है l

Rajasthan Ki Kala or Sanskrity MCQs

प्रश्न 4. प्रसिद्ध लोहागढ़ दुर्ग किस जिले में स्थित है?

(अ) भरतपुर

(ब) अलवर

(स) राजसमन्द

(द) झालावाड़

उत्तर:

(अ) भरतपुर l राजस्थान का प्रसिद्ध लोहागढ़ दुर्ग भरतपुर में स्थित है l जिसका निर्माण महाराजा सूरजमल द्वारा 1733 ई. में करवाया गया था l राजस्थान के एकीकरण के प्रथम चरण का उद्घाटन इसी दुर्ग में किया गया था l

प्रश्न 5. चित्तौडगढ़ दुर्ग का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया ?

(अ) चन्द्रगुप्त मौर्य

(ब) समुद्रगुप्त मौर्य

(स) चित्रांगद मौर्य

(द) परमारों द्वारा

उत्तर:

(स) चित्रांगद मौर्य l चित्तौडगढ़ दुर्ग का निर्माण चित्रांगद मौर्य द्वारा करवाया गया l यह किला गंभीरी तथा बदच नदियों के संगम पर स्थित है l इस किले को हिन्दू देवी देवताओं का अजायबघर कहा जाता है l क्षेत्रफल के हिसाब से राजस्थान का सबसे बड़ा किला है l

प्रश्न 6. निम्नलिखित में से मुस्लिम दुर्ग निर्माण पद्धति से बनाया गया राजस्थान का एकमात्र दुर्ग कौनसा है ?

(अ) चित्तौडगढ़

(ब) मैगजीन दुर्ग (अजमेर)

(स) रणथम्भौर दुर्ग (सवाईमाधोपुर)

(द) मेहरानगढ़ (जोधपुर)

उत्तर:

(ब) मैगजीन दुर्ग (अजमेर) l इस किले का निर्माण अकबर ने गुजरात विजय के उपलक्ष में करवाया था l इस किले को बनाने का प्रमुख उद्देश्य अकबर का मोईनुद्दीन चिश्ती को सम्मान प्रकट करना था l वर्तमान में यह दुर्ग ‘राजपुताना’ म्यूजियम के रूप में संचालित है l तथा 18 जून 1576 को लड़े गए ‘हल्दीघाटी के युद्ध’ के बारे में निर्णय इसी दुर्ग में लिया गया था l

Rajasthan Ki Kala or Sanskrity MCQs

प्रश्न 7. निम्नलिखित में से किस दुर्ग को ‘मानसून महल’ के नाम से जाना जाता है?

(अ) चित्तौडगढ़

(ब) सज्जनगढ़

(स) महरानगढ़

(द) नागौर दुर्ग

उत्तर:

(द) सज्जनगढ़ l सज्जनगढ़ दुर्ग को ‘मानसून महल’ के नाम से जाना जाता है l यह दुर्ग उदयपुर जिले के ‘बांसदरा’ नामक पहाड़ी पर स्थित है l

प्रश्न 8. सिवाणा दुर्ग को जीतकर अलाउद्दीन खिलजी ने उसका नया नाम क्या रखा?

(अ) खैराबाद

(ब) खिज्राबाद

(स) जलालाबाद

(द) मुहम्मदाबाद

उत्तर:

(अ) खैराबाद l

Rajasthan Ki Kala or Sanskrity MCQs

प्रश्न 9. निम्नलिखित में से कौनसा किला यूनेस्को के विरासत दुर्ग में शामिल नहीं है?

(अ) चित्तौडगढ़

(ब) जैसलमेर

(स) कुम्भलगढ़

(द) सज्जनगढ़

उत्तर:

(द) सज्जनगढ़ l यूनेस्को की विरासत सूची में कुल छः दुर्ग शामिल है l (चित्तौडगढ़, कुम्भलगढ़, गागरोण, जैसलमेर का किला, रणथम्भौर का किला, जयपुर का आमेर किला)

Rajasthan Ki Kala or Sanskrity MCQs

प्रश्न 10. बाला किला राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

(अ) अजमेर

(ब) नागौर

(स) भरतपुर

(द) अलवर

उत्तर:

(द) अलवर

Other important links:

राजस्थान के लोकदेवता और देवियाँ 10 अति महत्वपूर्ण प्रश्न

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top