Ultimate Chauhans of Ajmer MCQs – 15 Most Important and Impactful Questions अजमेर के चौहान 15 महत्वपूर्ण प्रश्न

Chauhans of Ajmer MCQs

अजमेर के चौहान वंश से सम्बंधित प्रश्न Chauhans of Ajmer MCQs

अजमेर के चौहान वंश से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (Chauhans of Ajmer MCQs) यहाँ इस लेख में दिए जा रहे हैं l ये प्रश्न राजस्थान की किसी भी परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकते है l परीक्षा की दृष्टि से ये प्रश्न अति महत्वपूर्ण हैं l

अजमेर के चौहानों को शाकम्भरी/साम्भर/सपाद्लक्ष के चौहान भी कहा जाता है l अजमेर के चौहान वंश का संस्थापक वासुदेव चौहान को माना जाता है l

अजमेर के चौहान महत्वपूर्ण प्रश्न: Chauhans of Ajmer MCQs

प्रश्न 1. अजमेर के चौहान वंश का संस्थापक कौन था ?

उत्तर: अजमेर के चौहान वंश का संस्थापक वासुदेव था जिसने 551 ई. में चौहान वंश की स्थापना की l इसने साम्भर झील का निर्माण करवाया l अजमेर के चौहानों की राजधानी शाकम्भरी/साम्भर थी l तथा इनकी प्रारंभिक राजधानी अहिछत्रपुर (नागौर) को माना जाता है l Chauhans of Ajmer MCQs

प्रश्न 2. चौहानों का आदिपुरुष किसे माना जाता है?

उत्तर: वासुदेव चौहान चौहानों का आदिपुरुष था l गुवक प्रथम भी इसी वंश का शासक था l

प्रश्न 3. अजमेर नगर की स्थापना किसने की ? Chauhans of Ajmer MCQs

उत्तर: अजमेर नगर की स्थापना अजयराज ने की l तथा इसे अपनी राजधानी बनाया l अजयराज ने ‘श्री अजयदेव’ नाम से चांदी के सिक्के भी चलाये l अजयराज चौहान वंश के पृथ्वीराज का पुत्र थाl

प्रश्न 4. पुष्कर में वराह मंदिर का निर्माण किसने करवाया ? Chauhans of Ajmer MCQs

उत्तर: पुष्कर(अजमेर) में वराह मंदिर का निर्माण अर्णोराज ने करवाया जो को अजयराज का पुत्र थाl उसने अजमेर में स्थित आनासागर झील का भी निर्माण करवाया l

प्रश्न 5. ‘देवबोध’ तथा ‘धर्मघोश’ किसके समय के प्रकांड विद्वान थे?

उत्तर: ‘देवबोध’ तथा ‘धर्मघोश’ अर्णोराज के समय के प्रकांड विद्वान् थे l इन विद्वानों को अर्णोराज ने सम्मानित भी किया था l

प्रश्न 6. अजमेर के किस शासक ने अपने पिता की हत्या की और अजमेर की गद्दी पर बैठा?

उत्तर: जग्ग्देव ने अपने पिता अर्णोराज की हत्या कर दी और अजमेर की गद्दी पर बैठा l

प्रश्न 7. हरिकेलि नाटक किसके द्वारा लिखा गया? Chauhans of Ajmer MCQs

उत्तर: हरिकेलि नाटक ‘विग्रह्राज चतुर्थ’ (बीसलदेव) के द्वारा लिखा गया l यह नाटक संस्कृत भाषा में लिखा गया है l

प्रश्न 8. ललित विग्रहराज ग्रन्थ के लेखक कौन थे?

उत्तर: ललित विग्रहराज ग्रन्थ के लेखक ‘सोमदेव’ थे जो बीसलदेव के दरबारी कवि थे l

प्रश्न 9. किस चौहान शासक का काल ‘चौहानों का स्वर्णयुग’ कहा जाता है ?

उत्तर: विग्रहराज चतुर्थ (बीसलदेव) का काल चौहानों का स्वर्णयुग कहलाता है l विग्रह्राज चतुर्थ ने टोंक में बीसलपुर क़स्बा बसाया तथा वहां बीसलपुर नमक बाँध बनवाया l

प्रश्न 10. तराइन का प्रथम युद्ध किसके मध्य हुआ?

उत्तर: तराइन का प्रथम युद्ध पृथ्वीराज तृतीय तथा गजनी के शासक मुहम्मद गौरी के मध्य हरियाणा के तराइन नामक स्थान पर 1191 ई. में हुआ l जिसमे पृथ्वीराज चौहान विजयी रहाl तथा मुहम्मद गौरी वापस गजनी भाग गया l

प्रश्न 11. तराइन का द्वितीय युद्ध कब लड़ा गया?

उत्तर: तराइन का द्वितीय युद्ध 1192 ई. में हरियाणा के तराइन नामक स्थान पर मुहम्मद गौरी तथा चौहान शासक पृथ्वीराज चौहान तृतीय के मध्य लड़ा गया l इस युद्ध में गौरी एक व्यवस्थित सेना लेकर आया तथा पृथ्वीराज तृतीय कू पराजित किया l

प्रश्न 12. पृथ्वीराज चौहान तृतीय के दरबारी विद्वान् कौन – कौन थे ?

उत्तर: पृथ्वीराज विजय के लेखक जयानक, पृथ्वीराज रासो के लेखक चन्द्रबरदायी, जनार्दन, आशाधर, विद्यापतिगौड़, विश्वरूप, पृथ्वीभट्ट आदि पृथ्वीराज चौहान तृतीय के दरबारी विद्वान थे l

प्रश्न 13. विरुद्ध – विधि – विध्वंश ग्रन्थ की रचना किसके द्वारा की गयी ?

उत्तर: विरुद्ध – विधि – विध्वंश ग्रन्थ की रचना लक्ष्मीधर नामक विद्वान द्वारा की गयी l जिसने अपने इस ग्रन्थ में पृथ्वीराज चौहान तृतीय की मृत्यु तराइन के द्वितीय युद्ध में ही होना बताया है l

प्रश्न 14. महोबा के चंदेल शासक परमाल (पर्मार्दीदेव) को हराकर वहां का उत्तराधिकारी किसे नियुक्त करके आया l

उत्तर: पन्जुनराय कछवाहा को महोबा का उत्तराधिकारी नियुक्त करके पृथ्वीराज वापस लौट आया l

प्रश्न 15. आल्हा व ऊदल किसके दो सेनापति थे ?

उत्तर: आल्हा व ऊदल महोबा के चंदेल शासक पर्मार्दिदेव के सेनापति थे जो पृथ्वीराज के साथ संघर्ष में अपने राज्य की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top