
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Beema Yojana)
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Beema Yojana) की शुरुआत 18 फरवरी 2016 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई l यह योजना अपनी खेती के लिए ऋण लेने वाले किसानों पर प्रिमियम बोझ कम करने के उद्देश्य से शुरू की गई l यह योजना किसानों को फसल बिजाई, बिजली बिल भरने, खाद – बीज खरीदने आदि में सहयोगी है l
पीएम फसल बीमा योजना के लिए जरूरी दस्तावेज कौनसे हैं?
(PM Fasal Beema Yojana)
पीएम फसल बीमा योजना के लिए जरूरी दस्तावेजों में आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेज बहुत जरुरी है जिनकी लिस्ट यहाँ दी जा रही है :
- बैंक पास बुक
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- खेत के कागज़ (जैसे; जमाबंदी आदि)
- फसल का डिक्लेरेशन
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
फसल का बीमा कैसे करें?
अगर आप अपनी फसल को सुरक्षित रखना चाहते हो तो फसल बीमा करवाना बहुत जरुरी है जिससे आपको फसल के नुक्सान होने या विभिन्न कारणों जैसे; बाढ़, ओलावृष्टि, किसी बीमारी आदि से नष्ट होने पर नुक्सान की भरपाई हो सके l इसके लिए आपको अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाना है तथा आवेदन करना है l (PM Fasal Beema Yojana)
फसल बीमा योजना का फायदा किन किसानों को मिलेगा?
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फायदा देश भर का कोई भी किसान उठा सकता है l इसमें छोटे या बड़े सभी प्रकार के किसान आते हैं l इसमें बीमा सिर्फ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फसलों पर ही दिया जाता है l अगर किसान इस योजना का फायदा लेना चाहता है तो किसान के पास अपनी जमीन के कागज़ होने चाहिए l जमीन के कागज़ होने पर ही वह यह फायदा उठा सकता है l (PM Fasal Beema Yojana)
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के उद्देश्य:
- किसी भी प्राकृतिक आपदा या किसी कीट समूह (जैसे ; टिड्डियों द्वारा हमला) द्वारा किसी फसल को नष्ट कर देने पर किसानों को बीमा कवरेज करने के लिए आर्थिक सहायता देना l
- कृषि क्षेत्र में ऋण के प्रवाह हो सुनिश्चित करना l
- कृषि में किसानों की आय को सुनिश्चित करने के लिए उनकी आय को स्थायी बनाना l
- कृषि में नयी पद्दतियों को लागू करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करना l (PM Fasal Beema Yojana)
पीएम फसल बीमा योजना में 2025 में कुल कितनी राशि डाली गई?
देशभर के 35 लाख किसानों के खातों में 3900 करोड़ रुपये की राशि एक साथ ट्रान्सफर की गई l
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का पैसा चेक कैसे करें?
- सबसे पहले पीएम किसान बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाईट पर जाएँ l
- उसके बाद ‘Farmer Corner‘ नामक लिंक पर क्लिक करें l
- इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करना होगा l
- तथा अपनी पोलिसी चेक कर सकते हैं l (PM Fasal Beema Yojana)
बैंक में 12 रुपये का बीमा कौनसा है?
इस योजना के तहत खाताधारक के खाते से बैंक प्रतिवर्ष 12 रुपये के हिसाब से काट लेता है तथा सालाना 12 रुपए का बीमा कर देता है l यह बीमा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत आता है l इसमें 18 से 70 वर्ष का व्यक्ति ही लाभ उठा सकता है l
कृषि बीमा क्या है?
राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना सरकार द्वारा चलाई गयी एक पहल है जिससे प्राकृतिक आपदाओं, टिड्डियों या बीमारियों से होने वाले फसल के नुक्सान की सरकार द्वारा भरपाई की जाती है l (PM Fasal Beema Yojana)
यह कुछ चुनिन्दा फसलों के लिए बीमा प्रदान करती है l जैसे; खाद्यान्न, तिलहन और बागवानी फसलें आदि l
केसीसी फसल बीमा योजना क्या है?
किसान क्रेडिट कार्ड फसल बीमा योजना फसलों पर तथा कृषि उपकरणों, फसलो तथा उनके रखरखाव के लिए एक बीमा राशि दी जाती है l जो सम्पति की 20% राशी कवर करता है l (PM Fasal Beema Yojana)
PMSBY में सामान्य मृत्यु पर कितनी राशि दी जाती है?
अगर किसी किसान की मृत्यु हो जाती है तो बीमा राशि 2 लाख रुपये तक मिलती है l दोनों आँखों के पूर्ण या एक आंख के पूर्ण रूप से आसध्य हो जाने पर 1 लाख रुपए की बीमा राशि दी जायेगी l (PM Fasal Beema Yojana)
अन्य महत्वपूर्ण लेख:
राजस्थान का गौरवशाली एकीकरण के 20 महत्वपूर्ण एवं दमदार प्रश्न