
Rajasthan GK Previous Years MCQs
Rajasthan GK Previous Years MCQs: ये सभी राजस्थान जीके से सम्बंधित प्रश्न है l आगामी होने वाली सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है l
प्रश्न 1. राजस्थान की किस नदी पर मेजा बाँध बना हुआ है?
(अ) कोठारी नदी
(ब) चम्बल नदी
(स) बनास नदी
(द) लूनी नदी
उत्तर:
(अ) कोठारी नदी l मेजा बाँध कोठारी नदी पर बना हुआ है l यह बाँध भीलवाड़ा में स्थित है l मेजा बाँध भीलवाड़ा की जीवनरेखा कहलाता है l
Rajasthan GK Previous Years MCQs
प्रश्न 2. ब्रह्मा मंदिर राजस्थान में किस स्थान पर स्थित है ?
(अ) किशनगढ़
(ब) पुष्कर
(स) फलौदी
(द) चित्तौड़
उत्तर:
(ब) पुष्कर l ब्रह्मा मंदिर राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर में स्थित है l यह भारत का एकमात्र ब्रह्मा मंदिर है l यहाँ प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन मेला भरता है l
प्रश्न 3. राजस्थान राज्य में सबसे बड़ी खारे पानी की झील है :
(अ) पचपदरा झील
(ब) डीडवाना झील
(स) कावोद झील
(द) साम्भर झील
उत्तर:
(द) साम्भर झील l साम्भर झील राजस्थान की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है l जिससे देश का लगभग 9 प्रतिशत नमक उत्पादित होता है l इस झील में मंथा, रूपनगढ़, खारी, खंडेला आदि नदियों का पानी गिरता है l
प्रश्न 4. गणगौर त्यौहार का आयोजन किस माह में होता है l
(अ) भाद्रपद
(ब) श्रावण
(स) चैत्र
(द) फाल्गुन
उत्तर:
(स) चैत्र l गणगौर त्यौहार प्रतिवर्ष चैत्र माह में मनाया जाता है l यह वर्ष के अंतिम त्यौहार माना जाता है l कहा जाता है कि इसके बाद त्योहारों का सीजन बंद हो जाता है l बाद में फिर श्रावण तीज से त्यौहार वापस से शुरू होने हैं l इसीलिए तो कहा गया है कि ‘तीज त्यौहारां बावड़ी, ले डूबी गणगौर‘ l
Rajasthan GK Previous Years MCQs
प्रश्न 5. पाबूजी की फाड़ गाते समय किस वाद्य यन्त्र का उपयोग किया जाता है?
(अ) भपंग
(ब) कामायचा
(स) रावणहत्था
(द) एकतारा
उत्तर:
(स) रावणहत्था l पाबूजी की फाड़ गाते समय रावणहत्था नामक वाद्य यन्त्र काम में लिया जाता है l पाबूजी राजस्थान के पञ्च पीरों में से एक है l पाबूजी, हरबूजी, रामदेव जी, मांगलिया मेहा जी तथा गोगाजी राजस्थान के पञ्चपीर हैं l
Rajasthan GK Previous Years MCQs
प्रश्न 6. निम्नलिखित में से कौनसा एक पगड़ियों का एक प्रकार नहीं है?
(अ) उदयशाही
(ब) खंजरशाही
(स) शिवशाही
(द) झाड़शाही
उत्तर:
(द) झाड़शाही l झाड़शाही पगड़ियों का नहीं बल्कि सिक्कों का एक प्रकार है l झाड़शाही सिक्के जयपुर रियासत में चलाये गाएl इन सिक्कों को कछवाहा वंश के शासकों द्वारा चलाया गाया l
Rajasthan GK Previous Years MCQs
प्रश्न 7. तेरहताली नृत्य किस लोकदेवता से सम्बन्धीत है?
(अ) रामदेवजी
(ब) गोगाजी
(स) मेहा जी
(द) पाबूजी
उत्तर:
(अ) रामदेव जी l तेरहताली नृत्य का सम्बन्ध राजस्थान के प्रसिद्द लोकदेवता रामदेवजी से सम्बंधित है l इस नृत्य को कामड़ जाती की महिलाओं द्वारा किया जाता है l तथा पुरुष इसमें भजनों का गायन करते हैं l
प्रश्न 8. राष्ट्रीय ऊँट अनुसन्धान केंद्र कहाँ स्थित है?
(अ) जैसलमेर
(ब) बाड़मेर
(स) जोधपुर
(द) बीकानेर
उत्तर:
(द) बीकानेर l राजस्थान में ऊँट अनुसन्धान केंद्र बीकानेर के जोहड़बीड़ नामक स्थान पर स्थित है l जिसकी स्थापना 1984 में की गई l यह पर्यटकों का आकर्षण केंद्र भी है l प्रतिवर्ष जनवरी माह में यहाँ पर ऊँट महोत्सव मनाया जाता है l
Rajasthan GK Previous Years MCQs
प्रश्न 9. केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसन्धान संस्थान कहाँ स्थित है ?
(अ) जयपुर
(ब) जोधपुर
(स) बीकानेर
(द) बाड़मेर
उत्तर:
(ब) जोधपुर l केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसन्धान संस्थान (CAZRI) राजस्थान के जोधपुर में स्थित है l जिसकी स्थापना 1959 में की गई l
प्रश्न 10. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान में पञ्चपीरों में शामिल नहीं है?
(अ) पाबू जी
(ब) रामदेव जी
(स) तेजा जी
(द) गोगा जी
उत्तर:
(द) गोगाजी l राजस्थान के पञ्चपीरों में गोगाजी शामिल नहीं है l राजस्थान के पञ्चपीरों में केवल पाबूजी, हरबूजी, रामदेवजी, मांगलिया मेहा जी तथा गोगाजी शामिल है l इनके अलावा राजस्थान के सभी लोकदेवताओं को स्थानीय लोकदेवताओं के रूप में पूजा जाता है l