
Rajasthan ke Lokdevta or Deviyan MCQs
Rajasthan ke Lokdevta or Deviyan MCQs: राजस्थान में अनेकों लोकदेवताओं का की पूजा की जाती है l जो किसी न किसी क्षेत्र में किसी विशेष प्रसिद्धि के लिया विख्यात हैं l आज इस लेख में राजस्थान के लोकदेवताओं से सम्बंधित कुछ प्रश्न लिए हैं जो आपकी आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं l
प्रश्न 1. राजस्थान के प्रसिद्ध लोकदेवता गोगाजी का जन्म किस स्थान पर हुआ था ?
(अ) सुरसुरा
(ब) ददरेवा
(स) झोरड़ा
(द) खरनाल
उत्तर:
(ब) ददरेवा l राजस्थान के प्रसिद्ध लोकदेवता तथा पञ्चपीरों में शामिल गोगाजी का जन्म चुरू जिले के ददरेवा नामक गाँव में हुआ था l गोगाजी को नागों के देवता के रूप में जाना जाता है l
Rajasthan ke Lokdevta or Deviyan MCQs
प्रश्न 2. गोगाजी का मेला किस तिथि को लगता है?
(अ) भाद्रपद कृष्ण वमी
(ब) भाद्रपद शुक्ल नवमी
(स) माघ कृष्ण नवमी
(द) माघ शुक्ल नवमी
उत्तर:
(अ) भाद्रपद कृष्ण नवमी l प्रतिवर्ष इस तिथि को गोगाजी का मेला लगता है l गोगाजी का थान खेजड़ी के वृक्ष के नीचे होता है l जहाँ इनकी पूजा की जाती है l
Rajasthan ke Lokdevta or Deviyan MCQs
प्रश्न 3. प्रसिद्ध लोकदेवता पाबूजी का जन्म किस जगह हुआ ?
(अ) सुरसुरा
(ब) ददरेवा
(स) कोलू
(द) खरनाल
उत्तर:
(स) कोलूl राजस्थान के प्रसिद्ध लोकदेवता तथा पञ्चपीरों में शामिल पाबूजी का जन्म कोलू नामक गाँव में हुआ था l
प्रश्न 4. पाबूजी को किसका अवतार माना जाता है?
(अ) शिव
(ब) कृष्ण
(स) लक्ष्मण
(द) विष्णु
उत्तर:
(स) लक्ष्मण l पाबूजी को लक्ष्मण का अवतार माना जाता है l तथा पाबूजी को ऊंटों के देवता के रूप में पूजा जाता है l
Rajasthan ke Lokdevta or Deviyan MCQs
प्रश्न 5. लोकदेवता रामदेवजी का जन्म किस जिले पर हुआ?
(अ) बाड़मेर
(ब) बीकानेर
(स) जोधपुर
(द) जैसलमेर
उत्तर:
(अ) बाड़मेर l राजस्थान के प्रसिद्ध लोकदेवता रामदेवजी का जन्म उडूंकासमेर गाँव, बाड़मेर भाद्रपद शुक्ल द्वितीय को हुआ था l रामदेवजी के पिता का नाम अजमल जी तंवर तथा माता का नाम मैणा दे था l
प्रश्न 6. राजस्थान के लोकदेवता रामदेवजी के बारे में कौनसा कथन असत्य है ?
(अ) रामदेवजी लोकदेवता होने के साथ साथ एक कवि भी थे l
(ब) रामदेवजी के मंदिरों को देवरा तथा इनकी पंचरंगी ध्वजा को नेजा कहा जाता है l
(स) इनके मेले में कामद जाती की महिलायें ‘तेरहताली’ नृत्य करती है l
(द) रामदेवजी का जन्म भाद्रपद कृष्ण द्वितीया को हुआ था l
उत्तर:
(द) रामदेवजी का जन्म भाद्रपद कृष्ण द्वितीया को हुआ था l यह कथन बिलकुल गलत है l इनका जन्म भाद्रपद कृष्ण द्वितीया को नहीं बल्कि भाद्रपद शुक्ल द्वितीया को हुआ था l
Rajasthan ke Lokdevta or Deviyan MCQs
प्रश्न 7. राजस्थान के बेंगटी गाँव में किस लोकदेवता का मुख्य मंदिर स्थित है?
(अ) मेहाजी
(ब) पाबूजी
(स) हरबूजी
(द) तेजाजी
उत्तर:
(स) हरबूजी l बेंगटी गाँव राजस्थान के फलौदी जिले में स्थित है l इनके मंदिर में स्थित ‘हडबूजी की गाडी’ की पूजा की जाती है l
प्रश्न 8. प्रिय घोड़ा ‘किरड़ काबरा’ किस लोकदेवता से सम्बंधित है ?
(अ) पाबूजी
(ब) मेहाजी
(स) गोगाजी
(द) हड़बू जी
उत्तर:
(ब) मेहाजी l प्रिय घोड़ा ‘किरड़ काबरा’ मेहाजी का घोड़ा था l मेहाजी का मुख्या मंदिर ‘बापनी’ नामक स्थान फलौदी जिले में स्थित है l
Rajasthan ke Lokdevta or Deviyan MCQs
प्रश्न 9. राजस्थान में कैलादेवी का प्रसिद्ध मंदिर किस जिले में स्थित है?
(अ) जयपुर
(ब) दौसा
(स) करौली
(द) सिरोही
उत्तर:
(स) करौली l कैलादेवी का प्रमुख मंदिर करौली जिले में स्थित है l ‘लांगुरिया गीत’ इनके भक्तों द्वारा इनके प्रसिद्ध मेले में गाये जाते हैं l
प्रश्न 10. ‘चूहों की देवी’ का मंदिर कहाँ स्थित है?
(अ) बीकानेर
(ब) जोधपुर
(स) बाड़मेर
(द) जैसलमेर
उत्तर:
(अ) बीकानेर l ‘चूहों की देवी’ करणी माता का मंदिर बीकानेर के देशनोक नमक स्थान पर स्थित है l यहाँ पर पाए जाने वाले सफ़ेद चूहों को ‘काबा’ कहा जाता है l करणी माता का मेला वर्ष में दो बार लगता है l एक चैत्र माह के नवरात्रों पर तथा दूसरा आश्विन माह के नवरात्रों पर लगता है l