
REET Vacancy 2025
राजस्थान में RSSB द्वारा REET Vacancy 2025 का नोटिफिकेशन लगभग 7759 पदों पर जारी कर दिया गया है l
इस भर्ती के अनुसार योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं l काफी अच्छे पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है l जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहता है वह दिए गए समय के भीतर अपना आवेदन कर सकता है l
भर्ती का बंटवारा इस प्रकार है –
- रीट लेवल-1 (प्राथमिक शिक्षक) : 5636 पद
- रीट लेवल-2 (उच्च प्राथमिक शिक्षक) : 2123 पद
दोनों स्तरों के लिए अलग-अलग विज्ञापन जारी किए गए हैं, जिन्हें अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। REET Vacancy 2025
REET Vacancy 2025: पदों का विवरण इस प्रकार है:
रीट लेवल-1 के तहत अलग-अलग विभागों में कुल 5636 पदों पर भर्ती निकाली गई है। पदों का विभाग-वार विवरण नीचे दिया गया है —
प्राथमिक अध्यापक लेवल-1 (कक्षा 6-8) वैकेंसी
विभाग का नाम | कुल पद |
---|---|
राजस्थान शिक्षा विभाग (संस्कृत शिक्षा) | 187 |
राजस्थान शिक्षा विभाग (सामान्य शिक्षा) | 449 |
प्रारंभिक शिक्षा विभाग, प्राथमिक अध्यापक सीधी भर्ती लेवल-प्रथम | 5000 |
कुल पद | 5636 |
भर्ती नोटिफिकेशन | यहाँ क्लिक करें |
शैक्षणिक योग्यता:
इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है:
- राज्य सरकार या भारत सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से बारहवीं कक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है l
- दो वर्षीय कोर्से BSTC/D.El.ED उतीर्ण होना आवश्यक है l
- राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित की गयी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET Level – 1) उत्तीर्ण होना आवश्यक हैl
उच्च प्राथमिक अध्यापक लेवल-2 संस्कृत शिक्षा विभाग (कक्षा 6-8) वैकेंसी
पद का नाम | वैकेंसी |
उच्च प्राथमिक अध्यापक सीधी भर्ती लेवल-2 (संस्कृत विषय) | 389 |
उच्च प्राथमिक अध्यापक सीधी भर्ती हिंदी | 174 |
उच्च प्राथमिक अध्यापक लेवल अंग्रेजी | 221 |
उच्च प्राथमिक अध्यापक सामाजिक विज्ञापन विषय | 296 |
उच्च प्राथमिक अध्यापक सीधी भर्ती लेवल-2 गणित-साइंस विषय | 1043 |
कुल | 2123 |
भर्ती नोटिफिकेशन | यहाँ क्लिक करें |
शैक्षणिक योग्यता:
इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है:
- किसी भी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय से सम्बंधित विषय में Graduation + B. ed या BSTC/D.El.ED + Graduation उतीर्ण होना जरुरी है l
- राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित की गयी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET Level – 2) उत्तीर्ण होना आवश्यक हैl REET Vacancy 2025
इन भर्तियों के लिए ये शोर्ट नोटिफिकेशन जारी किये गए हैं l इनके लिए विस्तृत विज्ञापन जारी करना अभी तक शेष है l बोर्ड (RSSB) द्वारा इन भारतीयों के लिए विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा l जिसमें शेक्षणिक योग्यता, आयु, परीक्षा दिनांक, चयन की प्रक्रिया, विस्तृत पाठ्यक्रम आदि जारी किया जाएगा l
इन सभी भर्तियों के लिए पूर्व में जारी किये गए सिलेबस के आधार पर आप तैयारी कर सकते हैं l सिलेबस लगभग यही रहने वाला है l कोई भी परिवर्तन होने की संभावना नहीं है l
तैयारी के लिए आप इस भर्ती के लिए आयोजित किये गए पुराने पेपर का अध्ययन कर सकते हैं l जो आपको तय्यारी के लिए एक आधार प्रदान करेंगे l
REET Vacancy 2025 से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ:
REET Vacancy 2025 से सम्बंधित तिथियाँ अभी तक जारी नहीं की गयी है l जब इसका विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा तब सब तिथियाँ एक साथ जारी कर दी जायेगी l हालाँकि परीक्षा तिथि जनवरी में प्रस्तावित है l संस्कृत शिक्षा विभाग की परीक्षा तिथि अलग से जारी की जायेगी या नहीं इसका निर्णय RSSB बोर्ड का होगा l
चयन प्रक्रिया:
REET Vacancy 2025 भर्ती में चयन मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर होगी l मुख्य परीक्षा के बाद मेरिट निर्धारित की जाएगी l मुख्य मेरिट में आने के बाद ही अभ्यर्थी का चयन हो पायेगा l REET Vacancy 2025 में किसी भी प्रकार का इंटरव्यू नहीं है l यह एक दिवसीय परीक्षा है l इसमें मुख्या भर्ती परीक्षा के लिए एक ही पेपर होगा l
अन्य भारतीयों के नोटिफिकेशन: