REET Vacancy 2025: राजस्थान में निकली 3rd ग्रेड शिक्षक भर्ती, 7759 पदों पर Rajasthan Teacher Vacancy का नोटिफिकेशन जारी

REET Vacancy 2025

REET Vacancy 2025

राजस्थान में RSSB द्वारा REET Vacancy 2025 का नोटिफिकेशन लगभग 7759 पदों पर जारी कर दिया गया है l

इस भर्ती के अनुसार योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं l काफी अच्छे पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है l जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहता है वह दिए गए समय के भीतर अपना आवेदन कर सकता है l

भर्ती का बंटवारा इस प्रकार है –

  • रीट लेवल-1 (प्राथमिक शिक्षक) : 5636 पद
  • रीट लेवल-2 (उच्च प्राथमिक शिक्षक) : 2123 पद

दोनों स्तरों के लिए अलग-अलग विज्ञापन जारी किए गए हैं, जिन्हें अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। REET Vacancy 2025

REET Vacancy 2025: पदों का विवरण इस प्रकार है:
रीट लेवल-1 के तहत अलग-अलग विभागों में कुल 5636 पदों पर भर्ती निकाली गई है। पदों का विभाग-वार विवरण नीचे दिया गया है —

प्राथमिक अध्यापक लेवल-1 (कक्षा 6-8) वैकेंसी

विभाग का नामकुल पद
राजस्थान शिक्षा विभाग (संस्कृत शिक्षा)187
राजस्थान शिक्षा विभाग (सामान्य शिक्षा)449
प्रारंभिक शिक्षा विभाग, प्राथमिक अध्यापक सीधी भर्ती लेवल-प्रथम5000
कुल पद5636
भर्ती नोटिफिकेशनयहाँ क्लिक करें

शैक्षणिक योग्यता:

इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है:

  • राज्य सरकार या भारत सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से बारहवीं कक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है l
  • दो वर्षीय कोर्से BSTC/D.El.ED उतीर्ण होना आवश्यक है l
  • राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित की गयी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET Level – 1) उत्तीर्ण होना आवश्यक हैl

उच्च प्राथमिक अध्यापक लेवल-2 संस्कृत शिक्षा विभाग (कक्षा 6-8) वैकेंसी

पद का नामवैकेंसी
उच्च प्राथमिक अध्यापक सीधी भर्ती लेवल-2 (संस्कृत विषय)389
उच्च प्राथमिक अध्यापक सीधी भर्ती हिंदी174
उच्च प्राथमिक अध्यापक लेवल अंग्रेजी221
उच्च प्राथमिक अध्यापक सामाजिक विज्ञापन विषय296
उच्च प्राथमिक अध्यापक सीधी भर्ती लेवल-2 गणित-साइंस विषय1043
कुल2123
भर्ती नोटिफिकेशनयहाँ क्लिक करें

शैक्षणिक योग्यता:

इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है:

  • किसी भी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय से सम्बंधित विषय में Graduation + B. ed या BSTC/D.El.ED + Graduation उतीर्ण होना जरुरी है l
  • राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित की गयी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET Level – 2) उत्तीर्ण होना आवश्यक हैl REET Vacancy 2025

इन भर्तियों के लिए ये शोर्ट नोटिफिकेशन जारी किये गए हैं l इनके लिए विस्तृत विज्ञापन जारी करना अभी तक शेष है l बोर्ड (RSSB) द्वारा इन भारतीयों के लिए विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा l जिसमें शेक्षणिक योग्यता, आयु, परीक्षा दिनांक, चयन की प्रक्रिया, विस्तृत पाठ्यक्रम आदि जारी किया जाएगा l

इन सभी भर्तियों के लिए पूर्व में जारी किये गए सिलेबस के आधार पर आप तैयारी कर सकते हैं l सिलेबस लगभग यही रहने वाला है l कोई भी परिवर्तन होने की संभावना नहीं है l

तैयारी के लिए आप इस भर्ती के लिए आयोजित किये गए पुराने पेपर का अध्ययन कर सकते हैं l जो आपको तय्यारी के लिए एक आधार प्रदान करेंगे l

REET Vacancy 2025 से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ:

REET Vacancy 2025 से सम्बंधित तिथियाँ अभी तक जारी नहीं की गयी है l जब इसका विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा तब सब तिथियाँ एक साथ जारी कर दी जायेगी l हालाँकि परीक्षा तिथि जनवरी में प्रस्तावित है l संस्कृत शिक्षा विभाग की परीक्षा तिथि अलग से जारी की जायेगी या नहीं इसका निर्णय RSSB बोर्ड का होगा l

चयन प्रक्रिया:

REET Vacancy 2025 भर्ती में चयन मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर होगी l मुख्य परीक्षा के बाद मेरिट निर्धारित की जाएगी l मुख्य मेरिट में आने के बाद ही अभ्यर्थी का चयन हो पायेगा l REET Vacancy 2025 में किसी भी प्रकार का इंटरव्यू नहीं है l यह एक दिवसीय परीक्षा है l इसमें मुख्या भर्ती परीक्षा के लिए एक ही पेपर होगा l

अन्य भारतीयों के नोटिफिकेशन:

  1. RPSC School Lecturer Vacancy 2025
  2. RPSC Second Grade Teacher Vacancy 2025

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top