
जापान और रूस में सुनामी का प्रकोप
जापान और रूस के तटों से सुनामी लहरों (Sixth Largest Earthquake of the World) ने तबाही मचा दी है l 30 जुलाई 2025 को रूस के पूर्वी तट पर 8.8 तीव्रता का भूकंप का आया तथा जापान, रूस, हवाई द्वीप तथा अमेरिका के पश्चिमी तट तक इलाका प्रभावित हुआ l
दुनिया का छठा सबसे बड़ा भूकंप
30 जुलाई 2025 को रूस के कामचटका 8.8 तीव्रता का भूकंप आया l यह भूकंप दुनिया का छठा सबसे बड़ा भूकंप माना जा सकता है l इसने समुद्री किनारों में इतनी हलचल की कि यह सुनामी में बदल गया l रूस में यह एक जोरदार भूकंप था जिसने पूरी दुनियां को हिलाकर रख दिया l Sixth Largest Earthquake of the World
भारत में सुनामी का सबसे बड़ा प्रभाव
भारत में भी सुनामी का कहर रहा है l हिन्द महासागर में 26 दिसम्बर 2004 को आये भूकंप ने भारत के तटीय इलाकों में तेहस नहस कर दिया l इस सुनामी के कारण 14 देशों में अलर्ट जारी किया गया था तथा लगभग 2.5 लाख लोग मारे गए थे l
तथा रूस में आये इस भूकंप को दुनिया का छठा सबसे बड़ा भूकंप माना जा सकता है l क्योकि इसने कई देशों को नुक्सान पहुँचाया है l Sixth Largest Earthquake of the World
सुनामी क्या है?
समुद्र में भूकंप, भूस्खलन या किसी और हलचल के कारण उत्पन्न हुई समुद्री लहरों को सुनामी कहा जा सकता है l समुद्र में इसी कारण जल की बड़ी – बड़ी लहरें उठती है तथा भयावह रूप ले लेती है l और तटीय इलाकों में तबाही मचाती है l कभी कभी सुनामी का कहर इतना भयावह होता है कि यह सब कुछ तहस नहस कर देती है l
सुनामी कैसे पैदा होती है?
सुनामी पैदा होने के कई कारण हो सकते हैं; जैसे समुद्र में भूकम्प आना, या किसी तटीय इलाके में भूकंप आना, समुद्र में भू-स्खलन होना या ज्वालामुखी फटना l ये सब कारण हो सकते हैं एक सुनामी पैदा होने के l इन्हीं सभी कारणों से समुद्र में बड़ी – बड़ी लहरें उठती है l तथा सुनामी का रूप ले लेती है l Sixth Largest Earthquake of the World
सुनामी का दूसरा नाम क्या है ?
सुनामी का दूसरा नाम भूकंपीय समुद्री लहरें या इन्हें हार्बर लहरें भी कहा जा सकता है l
सुनामी के नुकसान
सुनामी के कई नुक्सान हो सकते हैं; जान माल का नुकसान, समुद्री किनारों पर स्थित शहर तबाह हो सकते हैं, आम जीवन अस्त व्यस्त हो जाता हैl पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है l Sixth Largest Earthquake of the World
यह भी पढ़ें: सुनामी के बारे में विस्तृत जानकारी
सुनामी किस भाषा का शब्द है?
सुनामी एक ‘जापानी’ भाषा का शब्द है जिसका अर्थ होता है बंदरगाह पर उठी लहरें l सुनामी दो शब्दों से मिलकर बना है ‘त्सू’ तथा ‘नामी’l ‘त्सू’ का अर्थ है बन्दरगाह या समुद्री तथा ‘नामी’ का अर्थ है लहरें l Sixth Largest Earthquake of the World
भारत में पहली सुनामी कब आई थी?
वैसे तो विश्व के कई इलाकों में सुनामी आती ही रहती हैl इसी तरीके से भारत का लगभग आधा हिस्सा समुद्रतटीय है जो हिन्द महासागर से लगता है l हिन्द महासागर में भी सुनामी आती ही रहती है जो भारत के तटीय इलाकों में जमकर तबाही मचाती है l वैसे तो भारत में सुनामी के कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है लेकिन 1881 ई. में भारत में भयंकर सुनामी आई थी जिसका मुख्या कारण था बंगाल की खाड़ी में आया भूकंप l इस सुनामी ने भारत के अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह हो भी भारी नुक्सान पहुंचाया था l
विश्व की सबसे बड़ी सुनामी कौनसी थी?
अलास्का में वर्ष 1958 में विश्व की सबसे बड़ी सुनामी आई थी l इस सुनामी का लगभग 100 किमी. तक प्रभाव रहा l विश्व में और भी कई सुनामी आई है लेकिन इस सुनामी जितनी भयावह नहीं सुनी l Sixth Largest Earthquake of the World