
The President of India MCQs
भारत के राष्ट्रपति से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (The President of India MCQs) आपके लिए किसी भी परीक्षा में उपयोगी हो सकते हैं l भारत के किसी भी राज्य का कोई भी एग्जाम हो उसके सिलेबस में राष्ट्रपति से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं l
यह सभी प्रश्न शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के अनुसार है जो किसी न किसी शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे गए हैं l अतः ये प्रश्न आगामी सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी है l
इस लेख में हमने भारत के राष्ट्रपति से सम्बंधित 20 महत्वपूर्ण प्रश्न लिए हैं l जो इस प्रकार हैं –
प्रश्न 1. निम्न लिखित में से कौनसा कथन भारत के राष्ट्रपति के सम्बन्ध में सत्य है? (RPSC Second Grade 2016)
(i) राष्ट्रपति एक निर्वाचक मण्डल द्वारा निर्वाचित होता है, जिसमें संसद के सभी सदस्य भाग लेते हैं l
(ii) संसद के सभी निर्वाचित सदस्य और राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य निर्वाचक मण्डल बनाते हैं, जो राष्ट्रपति का निर्वाचन करते हैं l
(iii) उसके निर्वाचन में दिल्ली और पुद्दुचेरी विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य भाग लेते हैं l
(iv) एकल संक्रमणीय मत के माध्यम से आनुपातिक प्रतिनिधित्व की प्रणाली और गुप्त मतदान लागू होते हैं l
उत्तर विकल्प :
(1) (iii) और (iv)
(2) (i), (ii) और (iii)
(3) केवल (iv)
(4) (ii), (iii) और (iv)
उत्तर: (4) विकल्प (ii), (iii) और (iv) बिलकुल सही हैं l विकल्प (i) इसलिए सही नहीं होगा कि उसमें संसद के सभी सदस्य लिखा हुआ है l (The President of India MCQs)
प्रश्न 2. भारत के राष्ट्रपति की महाभियोग प्रक्रिया है: (RAS Pre 2016)
(1) न्यायिक प्रक्रिया
(2) अर्ध-न्यायिक प्रक्रिया
(3) विधायी प्रक्रिया
(4) कार्यपालिका-प्रक्रिया
उत्तर (2) अर्ध-न्यायिक प्रक्रिया l भारत के राष्ट्रपति को उसके द्वारा ‘संविधान का अतिक्रमण’ करने पर ‘महाभियोग’ प्रक्रिया द्वारा हटाया जा सकता है l The President of India MCQs
प्रश्न 3. भारत के राष्ट्रपति का पद शासकीय प्रणालियों के किस संयोग को चरितार्थ नहीं करता है – (RPSC Shool Lecturer 2018)
(1) संसदीय एवं गणतंत्रीय
(2) गणतंत्रीय एवं लोकतंत्रीय
(3) संघीय एवं संसदीय
(4) अध्यक्षात्मक एवं गणतंत्रीय
उत्तर (4) अध्यक्षात्मक एवं गणतंत्रीय l
प्रश्न 4. भारत के राष्ट्रपति के सम्बन्ध में दिए गए अनुच्छेदों का दी गयी सूचियों के अनुसार मिलान करें : (RPSC School Lecturer 2022)
सूची I सूची II
(A) राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए निर्वाचक मण्डल (i) अनुच्छेद 58
(B) निर्वाचन के लिए राष्ट्रपति की योग्यताएं (ii) अनुच्छेद 56
(C) राष्ट्रपति का महाभियोग (iii) अनुच्छेद 61
(D) राष्ट्रपति के महाभियोग का आधार संविधान का उल्लंघन (iv) अनुच्छेद 54
उत्तर विकल्प: The President of India MCQs
(1) (ii) (iii) (i) (iv)
(2) (i) (iii) (ii) (iv)
(3) (iv) (i) (ii) (iii)
(4) (iv) (ii) (i) (iii)
उत्तर (3) विकल्प (iv), (i), (ii) तथा (iii) सही है l
प्रश्न 5. अनुच्छेद 61 किससे सम्बंधित है ?
(1) राष्ट्रपति के निर्वाचन से
(2) राष्ट्रपति पर महाभियोग से
(3) राष्ट्रपति के निर्वाचन की रीती से
(4) राष्ट्रपति की शक्तियों से
उत्तर (2) अनुच्छेद राष्ट्रपति पर महाभियोग से सम्बंधित है l महाभियोग की प्रक्रिया से भारत के राष्ट्रपति को हटाया जा सकता है l The President of India MCQs
भारत के राष्ट्रपति से सम्बंधित महत्वपूर्ण अनुच्छेद:
| अनुच्छेद | प्रावधान |
| 52 | भारत का एक राष्ट्रपति होगा |
| 53 | संघ की कार्यपालिका शक्तियां राष्ट्रपति में निहित होगी |
| 54 | राष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाना |
| 55 | राष्ट्रपति के चुनाव का तरीका |
| 56 | राष्ट्रपति का कार्यकाल |
| 57 | राष्ट्रपति के पुनर्निर्वाचन की प्रक्रिया |
| 58 | राष्ट्रपति पद के लिए योग्यताएं |
| 59 | राष्ट्रपति पद के लिए शर्तें |
| 60 | राष्ट्रपति द्वारा शपथ ग्रहण करना |
| 61 | राष्ट्रपति को महाभियोग द्वारा हटाया जाना |
| 62 | राष्ट्रपति पद रिक्त होने पर चुनाव करवाया जाना |
The President of India MCQs