UPSC EPFO Vacancy 2025: A Golden Chance, यूपीएससी में निकली 230 पदों पर भर्ती – आयु सीमा, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया

UPSC EPFO Vacancy 2025

UPSC EPFO Vacancy 2025

UPSC EPFO Vacancy 2025: यूपीएससी ने EPFO में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है l इसमें कुल 230 पदों (प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी और सहायक भविष्य निधि आयुक्त) पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है l

जो अभ्यर्थी सरकारी रोजगार की तलाश कर रहे हैं वे आवेदन कर सकते हैं l आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद दिया गए समय के भीतर आप आवेदन कर सकते हैं l आवेदन करने से पहले भर्ती नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें जिससे आपको भर्ती के बारे में सही से जानकारी मिल जाये और कोई गलती की गुंजाईश न रहे l

शैक्षणिक योग्यता:

UPSC EPFO Vacancy 2025 में शैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में किसी भी उम्मीदवार, जो आवेदन करने का इच्छुक है, को कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है l

आयु सीमा:

UPSC EPFO Vacancy 2025 में विभिन्न श्रेणियों के लिए आयु सीमा निर्धारण इस प्रकार है :

प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी (EO/AO) पद के लिए:

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अधिक्तन आयु 30 वर्ष निर्धारित की गयी हैl
  • SC/ST के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी गयी है l
  • OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी l

सहायक भविष्य निधि आयुक्त (APFC) पद के लिए:

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अधिक्तन आयु 35 वर्ष निर्धारित की गयी हैl UPSC EPFO Vacancy 2025
  • SC/ST के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी गयी है l यानी SC/ST के 40 वर्ष की उम्र तक के अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं l
  • OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी l यानी OBC के 38 वर्ष की उम्र तक के अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं l
  • सामान्य श्रेणी तथा EWS के अभ्यर्थी जो 35 वर्ष से कम है, आवदेन के लिए पत्र हैं l

पे – स्केल और वेतनमान:

प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी (EO/AO) बनने के पश्चात वेतन सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल 8 के अनुसार देय होगा l तथा APFC पद के लिए वेतन पे – मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार मिलेगा l UPSC EPFO Vacancy 2025

चयन की प्रक्रिया:

इस भर्ती में चयन लिखित परीक्षा तथा यूपीएससी द्वारा लिए गए इंटरव्यू के आधार पर होगा l इन दोनों चरणों में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी तथा अभ्यर्थी का अंतिम रूप से स्थायी सूची में चयन हो सकेगा l

आवेदन की प्रक्रिया:

आवेदन करते समय आपको पूरी सावधानी बरतनी है l आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें जिससे कि आपको सारे नियम समझ में आ सके l आवेदन के समय की गयी छोटी सी गलती आपको परीक्षा से बाहर कर सकती है l

  • सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट UPSC Online पर विजिट करना है l UPSC EPFO Vacancy 2025
  • इसके बाद आपको One Time Registration पर क्लिक करना है तथा अपना रजिस्ट्रेशन करना है l जिन्होंने पहले कर लिया है उनको बार – बार करने की आवश्यकता नहीं है l
  • One Time Registration सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों को करना है जो अभ्यर्थी इस भर्ती UPSC की किसी भी भर्ती के लिए नए हैं अर्थात जो UPSC की भर्ती में पहली बार आवेदन कर रहे हैं l
  • रजिस्ट्रेशन के बाद अपनी ID से लॉग इन करना है l तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी है और शैक्षणिक योग्यता भरनी है l
  • इसके बाद आपको अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करने है l तथा अन्य कोई जानकारी मांगी जा रही है तो वो भी आपको भरनी है l
  • इसके बाद आपको ऑनलाइन शुल्क के लिए भुगतान करना है l
  • आवेदन पूरा होने के बाद अपना फॉर्म सबमिट करना है तथा फॉर्म की कॉपी प्रिंट करके अपने पास रखनी है जो भविष्य में काम आये l

अन्य भर्तियाँ:

  1. RPSC Second Grade Teacher Recruitment 2025

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top